Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana (PM-K Yuva)

Date:

Share post:

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएम-के युवा)

बुजुर्ग किसानों को हर महीने मिलेंगे 3 हजार, जानिए कैसे मिलेगा योजना का लाभ.

PM Mandhan Scheme : पीएम मानधन योजना के तहत बुजुर्ग किसानों की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है! यह योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है!

यह राशि 2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है! इस योजना के लाभार्थी किसान पीएम मानधन योजना का भी लाभ उठा सकते हैं!

देश के किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए सरकार समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं लेकर आती है! ऐसी ही एक सरकारी योजना है पीएम मानधन योजना! इस योजना के तहत देश के बुजुर्ग किसानों की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी!

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana (PM-K Yuva)!

इस जिसके तहत बुजुर्ग किसानों को पेंशन उपलब्ध कराई जाती है! इस योजना में रजिस्टर करने के लिए किसानों को अलग से कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ती है! पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन करने पर पीएम किसान मानधन योजना में भी आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा!

पीएम किसान मानधन योजना क्या है?
देश के बुजुर्ग किसानों पेंशन देने के लिए पीएम किसान मानधन योजना शुरू की गई है! इसके तहत 60 साल की उम्र के बाद लाभार्थियों को हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे! इस हिसाब से बुजुर्ग किसानों को सालाना 36 हजार रुपये मिलेंगे!

इस योजना का लाभ 18 साल से अधिक उम्र वाले युवा से लेकर 40 साल की उम्र वाले किसान ले सकते हैं! पेंशन पाने के लिए के लिए उन्हें अपनी उम्र के हिसाब से इस योजना में हर महीने पैसे जमा करना पड़ता है!

किसानों को हर महीने मिलेगी पेंशन
इस योजना के तहत किसानों को हर महीने 3,000 रुपये की पेंशन दी जाती है! अगर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है तो पीएम किसान मानधन योजना आपका रजिस्ट्रेशन अपने आप हो जाता है! इस योजना के लिए प्रीमियम सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि से ही काटा जाता है! लेकिन ऐसा करने के लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ता है!

प्रीमियम कितना देना होगा?
पीएम किसान मानधन योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले पैसे में से प्रीमियम भरना पड़ता है! इसके प्रीमियम की राशि 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक होती है! 60 साल की उम्र के बाद प्रीमियम के पैसे कटना बंद हो जाते हैं और किसानों को हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन मिलने लगती है!

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन याऑपलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं! यदि आप ऑफलाइन तरीके से रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं! तो आपको अपने करीब के कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा. वहां आपको मांगे गए डॉक्युमेंट्स जमा करवाने होंगे!

ऑनलाइन तरीका यह है कि आप maandhan.in पर जाएं और फिर वहां आपको सेल्फ एनरोलमेंट करना होगा! यहां मोबाइल नंबर, ओटीपी आदि की जानकारी आपसे ली जाएगी! प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएम-के युवा) Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana (PM-K Yuva)!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

PM Modi Dhan Dhanya Krishi Yojana

PM Modi Dhan Dhanya Krishi Yojana Addressing a post-budget webinar, PM Narendra Modi said the scheme will. Focus on...

Income Tax Bill 2025: Agricultural income, farmland has been tweaked

Income Tax Bill 2025: Agricultural income, farmland has been tweakedSection 10 of the Income Tax Act, which previously...

No Non-Agriculture status required for industrial use of land: Revenue minister

The BJP leader and minister said that the decision to amend the Maharashtra Land Revenue Code has been...

Kisan Credit Card (KCC) Loan Limit Raised – From Rs.3 lakh to Rs.5 lakh for farmers

Kisan Credit Card (KCC) Loan Limit Raised – From Rs.3 lakh to Rs.5 lakh for farmers